Vodafone launched Unlimited Free Voice Calling Plan ( 458 Rs. )
Vodafone Launched Unlimited Free Voice Calling and Data Plan
टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वॉर की वजह से इन दिनों ग्राहकों को सस्ती दरों पर डाटा के साथ ही फ्री Unlimited Free Voice Calling की सुविधा भी मिल रही है।
इनका सारा श्रेय रिलायंस जियो को जाता है, जियो के टेलिकॉम मार्केट में कदम रखते ही सभी कंपनियों को अपने प्लान्स की दरें कम करनी पड़ी हैं।
वोडाफोन का 458 रुपये का प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2.8 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।
इन प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
इन तरह से यूजर्स को कुल 235.2 GB डाटा का लाभ मिलता है।
कुछ यूजर्स को यही बेनिफिट्स 398 रुपये में भी मिल रहे हैं।
इन प्लान में डाटा के अलावा Unlimited Free Voice Calling नेशनल रोमिंग में इनकमिंग और आइटगोइंग कॉल्स मिलाकर की सुविधा मिलती है।
इन प्लान में यूजर्स को एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
एयरटेल के 448 रुपये का प्लान
एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.4 GB डाटा का लाभ मिलता है।
इन प्लान की वैधता 82 दिनों की है।
इन प्लान में डाटा के अलावा Unlimited Free Voice Calling के साथ ही 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
कुछ यूजर्स को यह प्लान 399 रुपये में भी मिल रहा है।
जियो 449 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 GB डाटा का लाभ मिलता है।
इसके अलावा Unlimited Free Voice Calling और 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
इन प्लान की वैधता 91 दिनों की है।
जियो 448 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 GB डाटा का लाभ मिलता है।
इनके अलावा Unlimited Free Voice Calling और 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
इन प्लान की वैधता 84 दिनों की है।